राजगढ़

विधायक रामचंद्र दांगी ने ब्यावरा शहर को दी नलकूप की सौगात

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

गर्मी के समय पेयजल की समस्या से झूझ रहे वार्ड नंबर 10 के रहवासियों के लिये आज बोरवेल खनन की खबर राहत लेकर आई।। कुछ दिनों पहले वार्ड 10 ब्यावरा के निवासियों ने ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी जी से पेयजल की समस्या से अवगत करवाया । जिसपर पर ब्यावरा क्षेत्र के संवेदनशील विधायक रामचंद्र दांगी ने तत्काल समस्या के निराकरण हेतु बोरवेल खनन का इंतजाम करवाया।।

एवम आज भूमिपूजन कर बोरवेल खनन का कार्य प्रारंभ करवाया।
इस अवसर पर फरीद खान, नीरज शर्मा, युनुस खान,अशोक गुप्ता, पंकज शर्मा, गोविंद पटेल, दुर्गा शाक्यवार, दयालबना, राजेश जैन, जगदीश भानुशाली, सूरज दांगी, गोकुल दांगी, अशोक शर्मा एवम समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts