अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के तारतम्य में आज क्षेत्रीय विधायक श्री अरूण भीमावद ने आज स्थानीय प्रसिद्ध राजराजेश्वरी मंदिर में अपने सहयोगी साथियों के साथ साफ सफाई की।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्रवंशी, शीतल भावसार, श्री आशीष नागर, श्री किरण सिंह ठाकुर, पार्षद श्री प्रेम यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।