मध्यप्रदेश शाजापुर

अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा पर शाजापुर जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए शाजापुर जिलें में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने एवं जिले में 16 से 22 जनवरी तक विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गरिमापूर्वक मनाने के आवश्यक निर्देश आज कलेक्‍टर सुश्री ऋजु बाफना ने बैठक में जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, डीपीसी श्री राजेंद्र शिप्रे तथा वीसी के माध्यम से कालापीपल विधायक श्री घनश्याम चंद्रवंशी, नगरपालिका शाजापुर उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी एवं जनप्रतिनिधिगण व अधिकारिगण भी जुड़े थे।

कलेक्‍टर सुश्री बाफना ने शाजापुर व शुजालपुर के अनुविभागीय अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले के प्रत्येक मंदिर में 16 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जन-सहयोग से राम कीर्तन एवं सभी मंदिरों में दीप प्रज्जवलित किये जायें। साथ ही उन्होंने 22 जनवरी को हर घर में दीपोत्सव के लिये आमजन को जागृत करने तथा जिले के नगरीय निकायों एवं ग्रामों में मौजूद राम मंडलियों के माध्यम से कार्यक्रम अयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिले के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समितियों द्वारा धर्मगुरुओं, जनसहयोग से समन्वय कर 22 जनवरी 2024 को भंडारों का आयोजन भी करे।जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामों में 14 से 21 जनवरी 2024 के मध्य विशेष सफाई अभियान चलाए, सभी सरकारी इमारतों एवं स्कूल तथा कॉलेजों में साज-सज्जा करे। इसी तरह जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में 16 से 21 जनवरी 2024 तक विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाये तथा समस्त शासकीय कार्यालयों में 21 से 26 जनवरी तक रोशनी भी करे। उन्होंने जनअभियान परिषद के सहयोग से 11 से 22 जनवरी तक प्रभात-फेरी, कलश-यात्रा निकालने के लिए कहा।

कलेक्टर ने 22 जनवरी को जिला मुख्यालय एवं ग्रामों के मुख्य मंदिरों में टी.व्ही. स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाने एवं जिले के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समिति के माध्यम से स्वच्छता, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ ही भगवान श्रीराम-जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन भी किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 22 जनवरी को शाजापुर में मां राजराजेश्वरी मंदिर, शुजालपुर में श्रीराम मंदिर एवं पोलयकला में श्रीराम मंदिर परिसर में जनसहयोग से भव्य दीप प्रज्जवलन करने के लिए कहा। कालापीपल विधायक श्री चंद्रवंशी ने भी अपने सुझाव दिए।

About The Author

Related posts