दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दतिया एवं होमगार्ड दतिया व बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पीजी कॉलेज दतिया में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम व मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया,
इस दौरान मुख्य रूप से आपदा प्रबंधन टीम से जिला सलाहकार अनुराग पचौरी, प्लाटून कमांडर एसडीआरएफ निकिता कटारे, प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह बघेल, बाल प्रगति संस्थान संचालक सुदीप तिवारी मौजुद रहे। कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन के विषय में जागरूक करते हुए अनुराग पचौरी ने बताया कि किस तरह से वे अपना बचाव करें। भूकंप आने की स्थिति से कैसे निपटा जाए, इसके लिए खुले मैदान में चले जाना चाहिए और अचानक बाढ़ के आने पर किसी ऊंची इमारत या ऊंचे स्थान पर चले जाना चाहिए। यदि पहले से सूचित हो तो सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।
प्लाटून कमांडर निकिता कटारे ने मानव निर्मित आपदाओं के बारे में बताया जैसे कि सड़क दुर्घटना आग लगने पर अग्निशामक यंत्र का प्रयोग किस प्रकार करने को लेकर कहा कि तत्काल 101 पर दमकल विभाग को सूचित करे और यदि सड़क दुर्घटना हो तो हमें पीड़ित को 1 घंटे के भीतर अस्पताल तक पहुंचाना चाहिए जिससे उसका जीवन बचाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी गई। प्लाटून कमांडर से शिवराज सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए कहा की विभिन्न प्रकार की मानव जनित एवं प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए आपदा प्रबंधन का ज्ञान एवं प्रशिक्षण होना आवश्यक है तभी हम आपदा के समय स्वयं एवं अपने आसपास के लोगों की मदद कर सकते है।
इस दौरान बाल प्रगति संस्थान संचालक के सुदीप तिवारी ने बताया कि बाढ़, भूकंप, तूफ़ान, सिलेंडर की आग को बुझाना, सर्पदंश, लू लगना, बिजली का गिरना आदि आपदाएं मनुष्य को आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से बेहद नुकसान पहुंचती है अगर इनसे बचाव का उपाय एवं प्रशिक्षण में प्राप्त हो तो हम समय आने पर उस ज्ञान का इस्तेमाल करके अपना बचाव कर सकते है व जरूरतमंदों को मदद भी दे सकते है। कार्यक्रम के अंत में प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह बघेल द्वारा उपस्थित लोगों को मॉक ड्रिल द्वारा सीपीआर आदि के विषय में समझाया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस प्रोफेसर डॉ.बासुदेव सिंह जादौन ने किया।