महाकाल लोक का अवलोकन कर अभिभूत हुए
उज्जैन । इंडियन स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव इंदौर में देशभर से आए विभिन्न नगरों के मेयर , स्मार्ट सिटी के अधिकारी ,केंद्र व सरकार राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने आज उज्जैन पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए तथा महाकाल लोक का अवलोकन किया । उन्होंने यहां विकसित किए गए महाकाल लोक की सराहना की।जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने निगम आयुक्त से चर्चा में सराहना करते हुए इसे अलौकिक , अद्भुत संरचना बताया । साथ ही कॉन्क्लेव में आये नेशनल मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारो ने भी आज भगवान महाकाल के दर्शन कर महाकाल लोक का अवलोकन किया ।
उज्जैन पहुंचे अतिथियों का स्वागत स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों को महाकाल लोक के विकसित होने वह इसके उज्जैन पर पड़े प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि महाकाल लोक बनने से उज्जैन शहर की अर्थव्यवस्था में भारी बदलाव आया है। यहां पर 2 लाख दर्शनार्थी प्रतिदिन आ रहे है । यहां की वार्षिक आर्थिक गतिविधियां 3000 करोड़ तक पँहुच गई है । यूनिटी मॉल जैसे कई नए प्रोजेक्ट यंहा आ गए है तथा उज्जैन – ओम्कारेश्वर टूरिस्ट सर्किट बन गया है ।
अतिथियों को एक वीडियो फिल्म भी दिखाई गई । इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपरण अधिकारी श्री आशीष पाठक, स्मार्ट सिटी के श्री संजय शाक्य , श्री नीरज पांडे , गौरव अग्रवाल , करिश्मा , आकाश , मोहित गुप्ता , तोशिबा सुगंधि , संजय जैन , महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक श्री एम सी जूनवाल मौजूद थे।