जल गंगा संवर्धन अभियान से जुडे समाज / मोहन नागर गर्मी में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए सकोरे वितरित किए राम नाम बैंक मैं राम नाम लेखन कर किया पौधारोपण
सारंगपुर/आज विश्व में सबसे बड़ा संकट पानी हे दुनिया में अनेक देशों का पानी समाप्त हो चुका है अगर हमने समय रहते जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में ध्यान नहीं दिया तो आगामी वर्षों में हमें भीषण जल संकट का सामना करना पड़ेगा
मध्य प्रदेश सरकार पंचज पर काम कर रही है जिसके अंतर्गत जल जंगल जमीन जानवर और जन इनको हम कैसे बचाएं इनका संरक्षण कैसे करें इस पर हमें गहन विचार करना पड़ेगा साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारे पूर्वज कितने सजक थे उसे समय हमने 12 महीने नदियों में पानी बहता हुआ देखा है
हमने धरती गाय को माता का दर्जा दिया है उन्हें हम पुजते थे हम पेड़ पौधों को भी पूजते थे लेकिन सब धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है अपनी आने वाली पीढ़ी को हमारे पास देने के लिए कुछ भी नहीं बचा और इसलिए यह चिंता करने की और
चिंतित होने की आवश्यकता है हम लोगों को जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़कर जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कम करें यह बात विश्व जल दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कपिलेश्वर तीर्थ स्थित काली सिंध नदी में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाते समय
आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित लोगों के बीच जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहन नागर ने कहीं उन्होंने आगे कहा कि हम अपने गांव की अपने घर की अपने बस्ती की अपने नदी की चिंता करें तो दुनिया की सारी चिंता अपने आप हो जाएगी जितने भी प्रकार की है
समस्याएं हैं यह वर्षा जल के संरक्षण के नहीं होने के कारण हो रही है और इस दृष्टि से प्रत्येक व्यक्ति की जवाबदारी है कि हम पेड़ पौधे लगाना वर्षा के जल का संरक्षण करना पानी के प्रति संवेदनशील होना पानी का जितना चाहिए उतना ही उपयोग करना पानी का दुरुपयोग हम नहीं करें।
कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आने वाले 1 वर्ष में नगर के सभी शासकीय भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य प्रारंभ कर देंगे साथ ही आम लोगों को भी अपने घरों की छठ के माध्यम से वर्षा के जल को जमीन में उतारने का करना होगा
कार्यक्रम को पर्यावरण प्रेमी विष्णु प्रसाद जोशी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सबसे ज्यादा जल हमें पेड़ पौधों के माध्यम से मिलता है इसलिए जल संरक्षित करने के लिए पेड़ पौधे लगाकर लगाना अति आवश्यक है कार्यक्रम को पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश बेस घनश्याम नगर जन अभियान परिषद के
जिला समन्वयक प्रवीण सिंह महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष ओम पुष्पद तथा भूगर्भ शास्त्री रामगोपाल ने भी अपने विचार रखें इस दौरान काली सिंध नदी में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही राम नाम बैंक में पहुंचकर पूजा अर्चना कर राम नाम लेखन किया तथा पौधारोपण किया गया कार्यक्रम
का संचालन जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक बद्री प्रसाद बामनिया ने किया तथा आभार दिनेश सिंह सिसोदिया ने माना इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर मालार्पण कर किया गया। इस अवसर नवीन रुण्डवाल,रघुराज सिंह सोलंकी,संजय परमार ,अशोक शर्मा,फूल सिंह
नागर,पर्यावरण प्रेमी लक्ष्मीनारायण त्रिकार नंदकिशोर सोनी राम नारायण टेटवाल,महेश पाटीदार ,गोपाल सेन,मनोज पाल जितेंद्र सोलंकी राजेश झंकार मनोज पुष्पद सहित नवांकुर संस्था ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य मौजूद थे।