जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।कुशीनगर।
कुशीनगर से लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उनके साथ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह, जिला प्रभारी शकुंतला चौहान, पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय,जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय विधायक पीएन पाठक, विधायक विवेकानंद पाण्डेय, विधायक मोहन वर्मा, विधायक मनीष जायसवाल, विधायक विनय प्रकाश गोंड, विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, विधायक डॉ असीम राय , दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, अतुल सिंह सहित सैंकड़ों पदाधिकारी व, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।
नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे ने कहा कि कुशीनगर में इस बार आठ लाख पार के साथ नया इतिहास बनेगा। कुशीनगर लोकसभा की जनता नरेंद्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। इसके पूर्व भाजपा प्रत्याशी का नामांकन जुलूस अपराह्न 12:30 बजे उदित नारायण डिग्री कालेज मैदान से निकला जो 1:30 बजे रविन्द्र नगर स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचा। जहां से अपने समर्थक और प्रस्तावक के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन कक्ष पहुंचे और अपराह्न 2:20 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद भाजपा कार्यालय में स्वागत सभा आयोजित किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार में कुशीनगर में चौमुखी विकास नये प्रतिमान स्थापित किया गया है। विगत पांच वर्षों में कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय, अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, चार फ्लाईओवर, चमचमाती सड़कों का जाल कुशीनगर में रोजगार और विकास की नई गाथा लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना प्राथमिकता में है।
भाजपा प्रदेश मंत्री और विधायक मनीष जिला प्रभारी शकुंतला चौहान ने कहा कि पिछली सरकारों में किसान,मजदूर और व्यापारी सभी परेशान थे। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का भाग्योदय हो रहा है। पहले देश में श्रीनगर से अयोध्या में बम फटते थे। ताज होटल से लेकर ट्रेनों तक में धमाके होते थे। यूपी में सपा को निपटाओ तो बसपा, बसपा को निपटाओ तो सपा आ जाती थी मगर मोदी सरकार में बम फोड़ने वाले को घर में घुसकर मारा जाता है। कहा कि इंडी गठबंधन अपना परिवार बचाने में लगा है। जबकि देश की जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कुशीनगर में रिकॉर्ड मतों से कमल खिलाकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए युद्धस्तर पर जनसंपर्क करने का आह्वान किया।
संचालन अनूप मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय हरिशंकर राय,लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, लोकसभा संयोजक अवधेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद मिश्र, जगदम्बा सिंह, पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल, मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, नगर पंचायत प्रतिनिधि सतीश चौधरी, दुर्गेश्वर वर्मा, दिनेश गुप्ता, रविन्द्र प्रसाद, कन्हैया गोंड, चन्द्र प्रभा पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह सैंथवार, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, रामगोपाल गुप्ता, दारा सिंह, दीपक पाण्डेय, ऋषिकेश सिंह, सत्यम शुक्ल सहित सभी ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक लोग भी उपस्थित रहे।