जिले में होगा खेलों एमपी यूथ गेम्स-2024 का आयोजनविकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता 05 दिसम्बर से….कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर आगर-मालवा, 19 नवम्बर/ खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी खेलो एमपी यूथ गेम्स-2024 का द्वितीय संस्करण आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।खेलों एमपी यूथ गेम्स-2024 का आयोजन 19 खेलों में विकास खण्ड स्तर पर 05 से 11 दिसम्बर तक तथा जिला स्तर पर 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के मध्य किया जाएगा। इसमें 31 दिसम्बर 2024 तक 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी ही जो आगर जिले के मूल निवासी है, भाग ले सकेगें। विकासखंड स्तर पर चयन ट्रायल के माध्यम किया जावेगा। उक्त प्रतियोगिता में सहभागिता करने हेतु विकासखंड आगर के लिए श्री पवन उचाडिया जिला खेल प्रशिक्षक (मोबा.नं. 8871514715) से संपर्क कर आवेदन फार्म एवं खेलों एमपी यूथ गेम्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। आवेदन फार्म पूर्ण कर 30 नवम्बर तक जिला खेल प्रशिक्षक एवं कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग में जमा किये जा सकेगें।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !