इंदौर। मालवा मिल चौराहे से जंजीरवाला चौराहे तक कल अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की रिमूवल टीम से विवाद के बाद तय हुआ कि नगर निगम के
अधिकारी आज वहां जाकर दुकानों के बाहर एक लाइन खींच देंगे। उसके बाद सामान रखा या किसी प्रकार का अतिक्रमण किया गया तो वह सख्ती से हटाया जाएगा। कल इस कार्रवाई को लेकर निगम एमआईसी के सदस्य नंदकिशोर पहाडिय़ा निगम की मीटिंग छोडक़र लोगों के बुलावे पर दस्ते को रोकने पहुंच गए।
हालांकि तब तक एक-दो अतिक्रमण तोड़े जा चुके थे।पहाडिय़ा ने पहले तो निगम अधिकारियों से कहा कि तुम्हें बार-बार यही क्षेत्र दिखता है और यहीं आकर कार्रवाई करते हो, जबकि शहर के कई ऐसे इलाके हैं, जहां से दोपहिया वाहन नहीं निकल पाते हैं, वहां कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।
बाद में लोगों के आक्रोश को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया भी पहुंच गए और एसडीएम प्रदीप सोनी पर नाराजगी जताई। उन्होंने फोन पर सोनी को कह डाला कि एसडीएम कलेक्टर से भी बड़े हो गए हैं। जनप्रतिनिधियों से बात तक नहीं करते हैं।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip