कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ मुस्लिम समाज द्वारा शाही सवारी पर पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत
गरोठ शाही सवारी में विराजमान होकर तीनो लोक के स्वामी ने नगर नगर भर्मण कर दर्शन दिए कोरोना काल के पश्चात लम्बे समय से भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही थी सोमवार 8 अगस्त को सुबह से नगर शिवालय से हॉस्पिटल चौराहे स्थित मृत्युंजय महादेव मन्दिर पर विधि विधान से पूजन कर महा आरती के पश्चात नगर में भक्तो को दर्शन देने पहुंचे।
एकादशी ओर श्रावण माह के सोमवार पावन पर्व पर मन्दिर के समीप भक्तो को पंडित प्रशांत व्यास द्वारा निशुल्क रुद्राक्ष वितरण भी किया श्रावण माह के अंतिम सोमवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम गाजे बाजे ओर ढोल डीजे के साथ नगर के मुख्य मार्गो से भव्य शाही सवारी निकली। जिसमे हॉस्पिटल चौराहे से मृत्यंजय महादेव मंदिर, तहसील रोड से गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर ,बोलिया रोड हॉट मैदान से होल्कर स्टेट के प्राचीन चिंतेश्वर महादेव मन्दिर ,गाँधी चौक स्थित ओंकारेश्वर महादेव मन्दिर सहित अन्य शिवालय से महादेव की पालकी एक जगह एकत्रित होकर आकर्षक झांकियो के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से बाबा त्रिलोक स्वामी भोंलेनाथ ने शाही सवारी में सवार होकर भक्तो को दर्शन दिए।
शाही सवारी का बाबा श्री खाटू श्याम सेवा समिति ओर श्याम मार्बल तहसील रोड नई आबादी पर भव्य पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया एवं नगर में धार्मिक सामाजिक संस्थाओ सहित जनप्रतीनिधीयो द्वारा जगह जगह बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया बाबा की शाही सवारी में दूर दराज से बड़ी संख्या में नगर वासियो ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया।
शाही सवारी निकली जगह जगह भव्य स्वागत हुआ
शाही सवारी में हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की एकता का परिचय दिया
नगर में मुस्लिम समाज द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई इस दौरान मुस्लिम समाज द्वारा शाही सवारी शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर शाही सवारी का भव्य स्वागत किया गया। देश में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहें।
इसको लेकर गरोठ नगर में हिन्दू मुस्लिम एकता की एक अच्छी तस्वीर गरोठ नगर में देखने को मिली इस मौके पर मोहर्रम सदर जाकिर मेव मस्जिद सदर खलील शाह अखाड़ा सदर घोटू काजी जमा मस्जिद नायाब सदर असल ख़ान जमा मस्जिद मोहर्रम नायाब सदर राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिला मिडिया प्रभारी एव पत्रकार हैदर अली मंसूरी वसीम मेव अकबर मेव अकबर शाह एव पुलिस प्रशासन की और से थाना प्रभारी भंवरसिंह गोरे, भरत कटारे, चौधरी, इरफान खान देवेंद्रसिंह, अनिल यादव, एव प्रशासनिक अधिकारी सहित समाज जन मौजूद रहे। मस्जिद चौक में मुस्लिम समाज जन ने शाही सवारी का भव्य स्वागत किया .