कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ– गरोठ नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ को विधायक कार्यालय भानपुरा जाकर नियमित एवं विनियमित किए जाने हेतु अन्य मांगों के साथ एक ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में 2007 से लेकर अभी तक जितने भी देनिक् वेतन भोगी कर्मचारी है, उनको को नियमित किया जाकर शासन के द्वारा जो भी कटौती किए जाते हैं, वह किए जाने की मांग की है, एवं शासन के आदेश अनुसार दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों को नियमित किया जाकर उनको निकाय मे रिक्त पड़े पदों की पूर्ति किए जाने की आदेश दिए थे परंतु अभी तक निकाय में उन पदों की पूर्ति नहीं की गई है, और किसी भी दैनिक वेतनभोगी को पद पर नियुक्ति नहीं दी गई है|
ज्ञापन देते समय कर्मचारी नरेन्द्र मालवीय, अर्जुन नरवाल, उमेश भारद्वाज, महेन्द्र मालवीय, राघव भारद्वाज, पवन गुजर, नितिन पँवार, गोविंद चावरे, आंनद पंवार, राजराम प्रधान, रामप्रसाद व्यास, बंसी बंजारा, बंटी राडोदिया , सर्वज्ञ शर्मा, महेन्द्र ग्वाला, विशाल, हेमराज, श्याम चेडवाल, भूपेंद्र सिंह, ललित मिरोलिया, त्रिलोक पांडे, बंटी गोस्वामी, दिनेश घाटोद् , विष्णु व्यास, अंकित मालवीय, दिलीप मालवीय, नितेश चंदेल, पवन सोनी, विशाल प्राजापत माली, दीपक रड़ोदिया, दिनेश व्यास, पंकज ग्वाला, संजय रड़ोदिया, मुकेश चनाल, विक्रम पँवार, शेखर पँवार, आदि दैनिक वेतन भोगी उपस्थित रहे।