क्राइम मध्यप्रदेश राजगढ़

सारंगपुर। थाना लीमा चौहान पुलिस द्वारा 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक एवं 01 मोटर साइकिल सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

थाना लीमा चौहान
जिला राजगढ़
कबीर मिशन समाचार
सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट

जिला पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने व परिवहन करने वालों के विरुद्ध जिला राजगढ़ में अभियान चलाया जा रहा है , इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइस दास के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्रवाई की गई। दिनांक 25/07/23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 02 व्यक्ति बिना नम्बर हीरो HF डिलक्स मोटरसाइकिल से अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मेक लेकर संडावता से मेहरी छोटी जा रहे है।

उक्त सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी थाना लीमा चौहान निरीक्षक रामवीर सिंह परिहार द्वारा तत्काल टीम का गठन कर टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुगनलाल धुर्वे को टीम के साथ मौके पर रवाना किया। मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताए स्थान ग्राम भूमका के पास पुलिया पर पहुँच कर पुलिस टीम द्वारा दूर से देखा तो बताए हुलिए के व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखा ,

जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, पकड़कर उक्त दोनो व्यक्तियो की तलाशी लेने पर 01 व्यक्ति जिसका नाम भगवान सिंह तंवर के पास से 10.38 ग्राम स्मेक मिली , जिस के संबंध में उस व्यक्ति से वैध कागज मांगे गए जो नहीं होना बताया।

दूसरे व्यक्ति राजेश तंवर की तलाशी लेने पर उसके पास से 20 ग्राम स्मेक मिले , जिस के संबंध में उस व्यक्ति से वैध कागज मांगे गए जो नहीं होना बताया। आरोपियों द्वारा किया गया उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से उक्त मादक पदार्थ स्मेक अवैध होने से 30.28 ग्राम स्मेक कीमती 90,000 रुपये मौके पर दोनो व्यक्तियों से जप्त कर , मोटरसाइकिल हीरो डिलक्स कीमती 60,000 रुपये को जप्त कर , आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 145/23 धारा 8/21 ndps act के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना लीमा चौहान निरीक्षक रामवीर सिंह परिहार व उनकी टीम उपनिरीक्षक सुगन लाल धुर्वे , सहायक उपनिरीक्षक आनंदीलाल भिलाला, प्रधान आरक्षक मान सिंह, प्रधान आरक्षक कमल गुर्जर, आरक्षक शुभम पटवा, महिला आरक्षक मोनिका राव, सैनिक भारत सिंह की अहम भूमिका रही।

About The Author

Related posts