आष्टा। स्थानीय अदालत परिसर में लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें नगरपालिका द्वारा कैंप लगाकर नगर के बकायादारों को पूर्व में
नोटिस देकर निकाय की जलकर, संपत्ति कर, समेकितकर आदि की बकाया राशि वसूली गई। कैंप का शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षद रवि शर्मा, व्यापार महासभा अध्यक्ष रूपेश राठौर की उपस्थिति में किया गया।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा लोक अदालत में निकाय की बकाया जलकर, संपत्तिकर जमा करने आए बकायादारों से आग्रह करते हुए कहा कि निकाय की बकाया राशि समय रहते जमा करावें, क्योंकि आपके द्वारा जमा की जाने
वाली करों की राशि से ही नगर का विकास होता है, वहीं मूलभूत आवश्यकओं व सुविधाओं को उपलब्ध भी निकाय आपके द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि से ही कराती है। आप सभी प्रत्येक माह अपने नलकर एवं संपत्तिकर की राशि जमा करावें, ताकि आपके ऊपर भी भार न हो
और आपके द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि से नगरपालिका और अधिक तेजी से नगर का विकास कर सकें। नपा ने वसूली 16 लाख से अधिक की बकाया राशि – नपा की बकाया राशि वसूल करने के लिए जहां नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा
ने नागरिकों से सोशल मीडिया के माध्यम से बकाया जमा करने की अपील की, वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा अपने अधिनस्थ अमले को साथ लेकर मुनादी के साथ-साथ नागरिकों से बकाया जमा करने हेतु द्वार-द्वार पहुंचकर आग्रह किया गया।
सीएमओ श्री सक्सेना द्वारा वार्डवार 5 सदस्यी टीम गठित की गई जिसमें एक-एक दल प्रभारी व गठित टीम से सुचारू रूप से काम कराने के लिए एक-एक नोडल नियुक्त किया गया। सीएमओ श्री सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत के माध्यम से नगर के बकायादारों से संपत्तिकर, जलकर,
समेकितकर की लगभग 16 लाख 47 हजार रूपये की बकाया राशि वसूली गई है। सीएमओ राजेश सक्सेना ने राजस्व अमले की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार निकाय को मजबूत करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते रहे।
इस अवसर पर पार्षद राजस्व प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, मनीष श्रीवास्तव, गबू सोनी, कमरूद्दीन, जगदीश वर्मा, नारायणसिंह सोलंकी, मोहम्मद इसरार, पार्वती शर्मा, संजय शर्मा, नीलू ठाकुर, नरेन्द्र मालवीय, प्रियांक शर्मा, श्रवण मालवीय सहित अन्य नपा कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।