गुना मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय ध्वज हमारी राष्ट्रीय भावनाओं को मजबूत करता है-नीलेश मोढ़े

75 वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर साईकिल रैली का हुआ आयोजन

कबीर मिशन न्यूज़ | रामहेत बारोलिया(कुंभराज)

गुना | भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे घर – घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत स्पर्श पब्लिक हाई स्कूल रूठियाई के द्वारा साईकिल रैली निकाली गई।रैली के मुख्य अतिथि उदय परिहार (साइकिलिस्ट), मयंक भटनागर (साइकिलिस्ट) एवं विद्यालय के प्राचार्य नीलेश मोढे ने हरि झण्डी दिखाकर
रैली का शुभारंभ स्कूल से किया।जिसमें कर्माखेड़ी, मेन चौराहा, सब्जी मार्केट, श्याम नगर, काशी नगर, मुस्कान मैरिज गार्डन तक पहुंची रैली पुनः विद्यालय में पहुंची।

जहाँ मुख्य अतिथि, प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा पौधरोपण किया गया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोलते हुऐ मुख्य अतिथि उदय परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता और भाईचारे सद्भावना का प्रतीक है।मयंक भटनागर ने बताया कि हमें राष्ट्रीय ध्वज हमारी राष्ट्रीय भावनाओं को मजबूत करता है।प्राचार्य नीलेश मोढे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हमें हमारे परिवार के साथ झण्डा फेराये एवं झण्डा संहिता के नियमों का पालन करे।राष्ट्रीय ध्वज को देखकर हमे भारतीय होने पर गर्व होता है। बच्चो ने बड़े उत्साह और जोश के साथ रैली मै सहभागिता की। रैली का नेतृत्व शिक्षक आदर्श कुमार प्रजापति,सचिव राजपूत, विक्रम गौड़ ने किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हेमा चौहान ने एवं आभार निधि नोटियाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुनील देवनाथ,रक्षिता सिंह चौहान,सुनीता सांकेत, बबीता आनंद,नेहा सिसोदिया ,पूनम सिसोदिया,सरोज ,करिश्मा शर्मा ,मीनू सोनी,सोनिया लोधा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts