कबीर मिशन समाचार/भिंड,
जिला व्युरो भिंड,
मालनपुर! विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दीपक रजक एवं संघ के पदाधिकारियों ने संगठन के सहयोगी मालनपुर के पत्रकार बृजेंद्र पाल बंसल को मालाएं पहनाकर सम्मान कियाl इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक रजक ने कहा कि बंसल मालनपुर क्षेत्र में पत्रकारिता क्षेत्र के हीरो हैंl
वह पत्रकारिता के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवी भी है वह शोषित, पीड़ित, वंचित और श्रमिकों की आवाज मजबूती से उठाते हैं वह क्षेत्र के एक काबिल और दबंग पत्रकारों में शुमार माने जाते हैंl पत्रकारिता के साथ-साथ वह संगठन को भी सहयोग करते हैंl पत्रकार और समाजसेवी होने के साथ-साथ वह गौ सेवा में भी रुचि रखते हैंl
पशुओं के प्रति भी वह प्रेम भाव रखते हैं l मालनपुर क्षेत्र में वह संगठन के साथ घायल, बीमार गोवंश का उपचार कराने में सहयोग करते हैं lउनके द्वारा संगठन को दिए जा रहे सहयोग के प्रति संगठन उनका आभारी रहेगा और आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में संगठन द्वारा उन्हें मालाएं पहनाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया जाता है