मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत लालबाग सागर टावर स्थित संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी प्रतिमा स्थापना को लेकर सालों से संघर्ष समाज द्वारा किया गया है परंतु राजनीतिक मोड़ों के कारण यह कार्य थम गया था जब यह मामला कहां पेंडिंग है।
यह पता किया गया तो मात्र जेसीबी का कारण सामने आया जैसे ही कारण सामने आया तो आज दत्तू मेढ़ेजी सुबह 6:00 बजे जेसीबी पर खड़े होकर नीला ध्वज लेकर ठेकेदार के पास निर्माण स्थल पर पहुंचे और वहां पर उनको जेसीबी देकर नगर निगम कर्मचारियों के सामने कार्य को गति देने केलिये पुनः निवेदन किया गया।
याकूब ठेकेदार ने बताया कि यह कार्य अभी नहीं रुकेगा मुझे आवश्यकता पड़ेगी मैं भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी विजय मेढ़ेजी औऱ कुछ सामाजिकगणो की मदद से कार्य को जल्द से जल्द संपन्न करूंगा. जानकारी के अनुसार जेसीबी से काम चालू करने से पूर्व डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी के छायाचित्र पर मलयार्पणकर मिठाई बाटी गई. जिसमें मौजूद नगर निगम के कर्मचारी, ठेकेदार, लालबाग स्थित सामाजिक गण उपस्थित रहे।