गुना- युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र व मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वधान में वैबिनार का अयोजन रुठियाई नगर के लक्ष्मी कान्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से हुआ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे श्री आनंद भार्गव जी जिन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से संबोधित करते हुए युवाओं को बताया कि वर्तमान समय में नदियों तथा तालाबों को स्वच्छ रखना जरूरी हैं।
जिससे की हमारे क्षेत्र का जल स्तर कम ना हो नगर की चौपट नदी को स्वच्छ बनाने के लिए युवाओं ने संकल्प लिया।न कचरा फेकेंगे, न ही किसी को फेकने देंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में समाजसेवी नंदकिशोर कश्यप नंदू भैया जी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि जीवन को बचाने के लिए जल संरक्षण अति आवश्यक है इसके लिए वर्षा ऋतु के जल का संरक्षण करना बहुत जरूरी है।
ललित जैन सर ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं तथा सहयोग के लिए। विद्यालय के संचालक श्री मुकेश राय व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का मंच संचालन लोकेश कुशवाह ने किया।मीडिया प्रभारी अनिकेत कलावत रहे।
उक्त कार्यक्रम में देवकीनंदन कुशवाह, अमित सेंन, पुरुषोत्तम सुमन आदि शिक्षको तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक निकिता मीना, शिवम मीना का विशेष सहयोग रहा।