उज्जैन समाचार
घट्टिया पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रूदाहेड़ा में चार- पांच हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रवीण मीणा पिता सुरेशचंद्र मीणा 27 वर्ष निवासी ग्राम रुदाहेड़ा अपने खेत पर अकेला था। तभी पड़ोसी खेत मालिक मौकमसिंह पिता बहादुरसिंह और उसका भाई अर्जुन 4- 5 लोगों के साथ यहां पहुंचा और प्रवीण मीणा पर 315 बोर की बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी।
प्रवीण को एक गोली लगी दूसरा फायर हवा में हुआ। परिजन प्रवीण को लेकर तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवीण के भाई सूरज मीणा ने बताया कि प्रवीण हार्वेस्टर लेकर खेत पर जा रहा था। इस दौरान हार्वेस्टर पहिया मौकाम के खेत में चला गया इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। एडिशनल एसपी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद