बिहड़में हो राम की जयजयकार, भये प्रकट कृपाला दीनदयाला
कबीर मिशन समाचार पत्र भिण्ड
भिण्ड जिले की गोहद तहसील के मुरेना जिले की सीमा पर भोनपुरा गांव पर बने मा चिल्लान मा के मंदिर पर 10 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके पारिच्छित है अरुण श्रीमती सुशीला तोमर अशोक उर्फ छोटू तोमर बीहड़ में बसे इस मंदिर पर भक्ति रस की गंगा वह रही है यही लोगो मे धर्म के प्रति श्रद्धा देखते ही बनती है बीहड़ो में लोग पैदल चलकर धर्मलाभ लेने पहुच रहे है
रामकथा में रामजन्म के प्रसंग काकथावाचक किशोरचन्द रामायणी ने बर्णन किया अयोध्या नगरी में उत्सव का माहौल है राजा दशरथ के पुत्र का जन्म हुआ है पूरा महल एक दूसरे को बधाई दे रहे है अयोध्या की जनता इस खुशी से अछूती नही है अयोध्या नगर में जश्न का माहौल है पूरे नगर में उपहार वितरित किये जा रहे है यह कोई साधरण बालक नही अपितु साच्छात ईश्वर है जिसने माता कौशल्या की कोख से जन्म लिया है स्वयं देवता पुष्पवर्षा कर रहे है