डेली कॉलेज के इतिहास में पहली बार देश और विदेश के ओल्ड डेलियन को जोड़ने की सबसे बड़ी पहल
नई पोस्ट ओडीए चैप्टर हेड ओडी करण सिगतिया को नियुक्त किया
इंदौर। ओल्ड डेलियन एसोसिएशन डेली कॉलेज के इतिहास में पहली बार देश और विदेश के ओल्ड डेलियन को जोड़ने की सबसे बड़ी पहल की गई। ओल्ड डेलियन एसोसिएशन स्टैंडिंग कमिटी ने एक नई पोस्ट ओडीए चैप्टर हेड बनाई है। ओल्ड डेलियन और डेली कॉलेज से कनेक्ट करने का माध्यम बनेगी। इस पोस्ट पर ओडी करण सिगतिया को नियुक्त किया गया। डेली कॉलेज के कई ओल्ड डेलियन विश्व भर के कई शहरों में मौजूद हैं। ऐसे समय में ओडीए चैप्टर हेड इनके लिए एक सोशल मीडिया की तरह काम करेगा।
ओल्ड डेलियन की पोस्ट की सबसे बड़ी खासियत होगी कि पहली बार ओल्ड डेलियन कम्युनिटी से अलग हो गए ओल्ड डेलियन को एक प्लेटफॅार्म लाने का काम करेगी। यह पोस्ट सभी ऑफिस पोस्ट के बराबर होगी। दुनियाभर से इसमें मेंबर्स पूरे वर्ष की जाने वाली एक्टिविटीज पर विचार करने के साथ पोस्ट के जरिए हर नई अपडेट को जानने का मौका मिलेगा।