राजगढ़ से कबीर मिशन समाचार संवाददाता विष्णु प्रसाद भिलाला
एसपी वीरेंद्र सिंह का किया स्वागत पचोर-राजगढ़ एस पी कार्यालय आफिस पहूंच कर पत्रकारों ने मुलाकात कर साफा बांद कर पुष्पमाला पहनाकर व महाँकाल का चित्र भेट कर राजगढ़ पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह का स्वागत सम्मान किया पत्रकारों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी वीरेंद्र सिंह को राजगढ़ मुख्यालय पर कप्तान की कमान संभालने पर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि राजगढ़ जिले में अपराध रोकने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने में महत्त्व रुप से काम किया जाएगा आम जनता का सही समय पर सहयोग किया जायेगा।
इसी कड़ी में जिले के पत्रकार मौजूद रहे पत्रकार संघ उदनखेडी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रमेशचन्द्र शर्मा उदनखेडी राजगढ़ युवा पत्रकार जिला मीडिया प्रभारी अजय साहू पचोर मोहन सेन हैमंंत शर्मा, सभापति संजय सूर्या, विष्णु भिलाला, आदि संजय वर्मा, आसु राजोरे सहित पत्रकार मौजूद रहे।