कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़,
देवेंद्र सिंह भिलाला,
राजगढ़ तहसील पंचायत पीपल हेड़ा सरपंच बबीता संजय भिलाला ने ली शपथ l शपथ लेने के बाद सरपंच प्रतिनिधि बबीता संजय भिलाला ने पत्रकारो से चर्चा करते हुऐ बताया कि मैं अपने पंचायत में सबसे पहले मुक्तिधाम निर्माण कार्य करूंगा !
उन्होंने बताया कि हमारे गांव में सबसे ज्यादा समस्या मुक्तिधाम की है मैं मुक्तिधाम का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करूंगा l बरसात के समय में मुक्तिधाम मैं कोई व्यवस्था ना होने के कारण कई सारी समस्याएं आती है मुक्तिधाम सु संगठित तरीके से निर्माण करआऊंगा, पानी की व्यवस्था, नल-जल योजना, मुक्तिधाम मे बैठने की व्यवस्था एवं पौधा रोपण की व्यवस्था आदि मुक्तिधाम में करूंगा l
आरसीसी सड़क व्यवस्था हर गली मोहल्ले में करवागे शासन द्वारा जो भी ग्रामीण योजना है उन सब का लाभ मेरे पंचायत वासियों को दिलवाले का प्रत्न करूँगा उन्होंने कहा मैं पूरी निष्ठा और इमानदारी से कार्य करूंगा मेरे पंचायत वासी ने, जो मुझ पर विश्वास किया है मैं उस पर खरा उतरूंगा l