दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। हर बीमारी का ईलाज है इनके पास। ग्रामीण क्षेत्र में जनता की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है और जिम्मेदार लोगों को इनकी तनिक भी चिंता नहीं है। मैं जानना चाहता हूं जनता की जान से खिलवाड़ करने का अधिकार इन्हें किसने दिया है। जब किसी की जान चली जाती है तब एक बयान आता है की कडी कार्रवाई होगी।
किसी की जान जाने से पहले ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए तो किसी व्यक्ति की जान नहीं जायगी। मैं सी.एच.एम.ओ दतिया और दतिया कलेक्टर से कहना चाहता हूं कि बिना अनुमति के अस्पताल चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यह अस्पताल सिकन्दरा के आगे मैन हाईवे पर संचालित हो रहा है। अब देखते है कि कव तक क्या कार्यवाही होती है।