विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ विदिशा
जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों का विशेष ध्यान रखें के निर्देशकलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की..कलेक्टर श्री
रौशन कुमार सिंह ने आज स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए विशेष कर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की अघतन स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना होने पाए का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। नकल ना होने पाए, पेपर लीक ना हो का बहुत गंभीरता से ध्यान दें। चुनावी तर्ज पर गंभीरता से बोर्ड परीक्षा के कार्यों का संपादन करें जो भी माध्यमिक शिक्षा
मंडल के निर्देश हैं उनका अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित हो। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, बिजली के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित हो। किसी भी परीक्षा केंद्र में गंदगी ना पाई जाए। शिकायतें प्राप्त ना हो। बच्चों को 8 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।
8.30 बजे तक कक्षाओं में प्रवेश करना होगा की जानकारियां भी बैठक में दी गई हैं। प्रश्न पत्र के बक्से कक्षाओं में ही खोले जाएंगे। साथ ही साथ परीक्षा केन्द्रों में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाना अनिवार्य नहीं रहेगा। केवल कलेक्टर प्रतिनिधियों के पास ही मोबाइल रहेंगे। बोर्ड परीक्षाओं के
लिए केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष, पर्यवेक्षक, प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। 75 कलेक्टर प्रतिनिधि भी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तरीय 7 नकल रोधी दस्ता गठित किये गये हैं जिसमें कुल 21 सदस्य हैं। विकासखंड स्तरीय 14 नकल रोधी दस्ता गठित किया गया है जिसमें कुल 42 सदस्य हैं। परीक्षा केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल
, प्रकाश, विघुत इंटरनेट, फर्नीचर व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर व्यवस्थाओं किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जिले के सभी आठो सीएम राइज विद्यालयों के निर्माण कार्यों की अघतन स्थिति का जायजा लिया और बैठक में उपस्थित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि
शीघ्र ही उक्त कार्यों को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित हो ताकि इन विद्यालयो में स्कूल शिफ्ट हो सकें। साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय में कंप्यूटर सुविधा स्मार्ट पैनल युक्त व्यवस्था, दिव्यांग संसाधन केंद्रों, पीएम श्री योजना तहत निर्माण कार्यों की स्थिति का भी जायजा लिया।
उन्होंने पीएम श्री योजना तहत विद्यालयों की स्वीकृति, भूमि आवंटन और कार्य प्रारंभ कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जहां जहां भूमि उपलब्ध नहीं है वहां भूमि आवंटन के लिए आर आरईएस के अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं जाकर देखे।