राजगढ 11 अप्रैल, 2024 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार राजगढ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 अप्रेल से नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजगढ के कार्यालय के कक्ष क्रमांक 106 में जमा किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित ने बताया की घोषित कार्यक्रम अनुसार 12 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी।
इसके साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल को की जाएगी। 22 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 7 मई को होगा तथा मतगणना की तिथि 4 जून को निर्धारित है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित ने बताया कि राजगढ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिनमें राजगढ जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र नरसिंहगढ, ब्यावरा, राजगढ, खिलचीपुर एवं सारंगपुर, गुना जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र चाचौडा एवं राघौगढ तथा आगर मालवा जिले का एक विधानसभा क्षेत्र सुसनेर शामिल है।