प्रदीप कुमार नायक : मधुबनी समाहरणालय के ठीक सामने बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के ठीक सामने लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 38 में दिन भी इंकलाब नारे के साथ जारी रहा बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है।
इसे बचाने एवं मजबूत करने की जरूरत है आज सिंहासन पर बैठे लोग ही लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी आंदोलन का ही उपज है, लोकतंत्र में आंदोलन के महत्व को समझना चाहिए जो नहीं समझ रहे हैं यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को लोकतंत्र की मर्म को समझते हुए ग्राम रक्षा दल के जवानों के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करना चाहिए जो नहीं किया जा रहा है वर्षों से चल रहे गांधीवादी आंदोलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करना लोकतंत्र को मजाक बनाने के समान है जिसे हम ग्राम रक्षा दल के जवान बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है
लोकतंत्र की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है लोकतंत्र जिंदाबाद भारत का संविधान अमर रहे बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे ग्राम रक्षा दल जिंदाबाद हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो और बिहार सरकार के विरोध में 25 को बाईक रैली,30/04/2022 को सड़क जाम, और 01मई को मजदूर दिवस कार्यक्रम का आहवान किया गया हैं l
श्री राऊत ने सरकार प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 25 और 30 अप्रैल को आंदोलन उग्र होगा l विधि व्यवस्था भंग होने की पूर्ण संभावना है उसकी सारी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी हम ग्राम रक्षा दल के जवान मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे किसी भी कीमत पर लोकतंत्र बचाओ आंदोलन स्थल पर मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे,
16/04/2022 को लोकतंत्र बचाओ आंदोलन पर बैठे हुए प्रतिनिधिमंडल ने मधुबनी के उप विकास आयुक्त महोदय से मिलकर मांग पत्र समर्पित किए, डीटीसी महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया के आपके मांग पत्रों को सरकार को लिखते हुए आपको भी अवगत कराएंगे l साथ ही आंदोलन समाप्त करने का भी आग्रह किए, दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राऊत ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा किसी भी परिस्थिति में पीछे हटने को तैयार नहीं है।
लोकतंत्र बचाओ आंदोलन स्थल पर दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह, जिला सचिव गुप्ता राजा बाबू, जिला उप निरीक्षक राकेश पासवान, ह्रदय साफी, पवन कुमार यादव, राजकुमार पासवान, संजीव पासवान, मदन कामत, देवेंद्र कुमार लाल यादव सुमन कुमार महतो हरीनाथ पासवान इत्यादि उपस्थित थे l