जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
पडरौना के तिलक चौंक में पूर्व चेयरमैन विनय जायसवाल के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें कार्यक्रम का संचालन आनंद शुक्ला किया।
रजाई घर के मालिक ओम प्रकाश चौरसिया ने पूर्व चेयरमैन का माल्यार्पण के स्वागत किया।
पूर्व चेयरमैन विनय जायसवाल ने चेयरमैन रहने पर जो विकास किया है उसी के मध्य फिर से आने वाले 4 मई को लोगों से अपील करते हैं कि आप लोग कमल के फूल का बटन दबाएं और नरेंद्र मोदी और योगी जी को हाथों को मजबूत करें हमारी सरकार बनती है तो फिर पडरौना का चौमुखी विकास होगा। जिसमें भास्कर शर्मा, श्याम अग्रवाल, आर्यन शर्मा, राजेश पांडे राजेश जयसवाल, नवीन चौरसिया, पिंटू शुक्ला, हरेंद्र शाह, अकाश वर्मा, अमन मोदनवाल, गुड्डू पिंटू पांडेय, धीरज जसवाल, अमन कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।