जीवन में सफलता का मूल मंत्र मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन: हृदया नन्दन शर्मा
नर्सिंग आजीविका के साथ सेवा है:मनोज चौरसिया
रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
कसया, कुशीनगर। बुद्ध स्थली कुशीनगर स्थित रश्म रोड मैप फाउंडेशन द्वारा संचालितअनुग्रह ग्रुप ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूसन्स द्वारा आयोजित लैम्प लाइट सेरेमनी 2022 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग की छात्राओं ने कैंडिल जलाकर शपथ लेते हुए आजीवन सेवा का ब्रत लिया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति कुशीनगर जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा ने नर्सिंग की छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में सफलता का मूल मंत्र मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। अगर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते तो आपको बार बार प्रयास करना होगा।
क्योंकि लक्ष्य हासिल करने से सब कुछ मिल सकता है लेकिन असफल होने पर समस्याएं। इसलिए पूरे विश्वास के साथ हमको अपना काम करना होगा। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा या सेवा या फिर विज्ञान का, सफल होने के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। फाउंडेशन के निदेशक मनोज चौरसिया ने कहा कि नर्सिंग आजीविका के साथ सेवा है। इस सेवा कर्म को हम आजीवन भर निभाएं।
कैंडिल लाइट्स जलना सेवा का प्रतीक है जो जीवन भर जलना चाहिए। उन्होंने दया व सेवा की प्रति मूर्ति ब्रिटेन की फ्लोरेंस नाईटएंगल (द लेडी विद द लैम्प) की चर्चा की, जो दीपक वाली महिला के नाम से मशहूर थी, जो एक नर्स थीं। आक्समिक या जरुरत मन्दो की सेवा करती थीं और रात में सेवा के लिये लैम्प लेकर चलती थीं । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ।
इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समूह गीत, समूह नृत्य व लघु नाटिका प्रस्तुत कर मन मोह लिया। आभार रोहित यादव व संचालन प्राची पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर महेश पासवान, संजय सिंह, ओमप्रकाश, दीक्षा, अनिता राज, कनीज फातिमा, मुराद, मुस्कान, रागिनी, सलोनी, अदिति, अंगिरा, सपना, प्रियंका, रितिका, आंचल सहित नर्सिंग की छात्राएं मौजूद रहीं।