कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
8 से 22 अप्रैल तक चलाया जा रहा है ,कुपोषण को खत्म करने किशोरी बालिकाओं माताओं v बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न गतिविधियां का
पखवाड़े में प्रतिदिन की थीम अनुसार आंगनवाड़ियों पर गतिविधि आयोजित की जा रही है , जिसमें अन्य विभाग स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग पंचायत के साथ समन्वय कर जागरूक किया जाएगा, पोषण पखवाड़े का कार्यक्रम परियोजना शामगढ़ गरोठ 2 में 8 तारीख़ को रेली
निकालकर नारे लिखकर किया गया ,प्रतिदिन की थीम अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चे के माँ के गर्भ से 2 वर्ष तक 1000 दिवस का विशेष महत्व होता ,माँ बच्चे का पोषण भोजन स्वास्थ जाँच,टीकाकरण आयरन व अन्य विटामिन का उपयोग,व्यायाम आदि की जानकारी तथा इसमें
जनप्रतिनिधि,समुदाय की भी भागीदारी निश्चित है। परियोजना अधिकारी चंदा राय द्वारा 7-4-25 को कार्यशाला के दौरान समस्त कार्यकताओं को दी गई, व रैली,निकाली गई सुपोषण की शपथ भी सभी लेकर अपनी ज़िम्मेदारी निभानी है ।