कबीर मिशन समाचार।
वर्ष 2025 – 30 के नीमच जिले की परिकल्पना एवं पत्रकारों को भूखंड मिले ऐसे प्रयास होंगे – मंत्री सकलेचा
नीमच जिला प्रेस क्लब का शपथ विधि समारोह शुक्रवार को शहर के टाउन हाल मैं संपन्न हुआ। इस दौरान जिला प्रेस क्लब की वेबसाइट का विमोचन भी कैबिनेट मंत्री सकलेचा सहित अतिथियों द्वारा किया गया। समारोह के दौरान पत्रकारों को भूखंड आवंटन सहित जल्द जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजन को लेकर भी मंत्री सकलेचा ने मंच से घोषणा की।
शपथ विधि समारोह के दौरान मंच पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, विधायक दिलीप सिंह परिहार, विधायक माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्षा स्वाति चौपड़ा व पवन पाटीदार मंचासीन थे। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात श्रीमती मोनिका विनायका द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुति की गई।
समारोह मे मंचासीन अतिथियों व संरक्षको का जिला प्रेस क्लब की तरफ से स्वागत किया गया। मंचासीन अतिथियों के स्वागत उद्बोधन के पश्चात मंत्री सकलेचा सहित अतिथियों ने जिला प्रेस क्लब नीमच की वेबसाइट का विमोचन किया। इस बेबसाइट पर जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों की जानकारी उपलब्ध रहेगी।
समारोह के दौरान जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष आशीष सेठी, विजितराव महाडिक, अभिषेक शर्मा, सचिव नवीन पाटीदार, सह सचिव सुनील तंवर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, विधि सलाहकार कृष्णा शर्मा, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी सहित कार्यकारिणी पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने शपथ दिलवाई।
समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट ओमप्रकाश सकलेचा ने मंच पर अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि 2025 – 30 के दौरान नीमच जिला कैसा होगा। इस पर पत्रकारों की भूमिका सबसे अहम होती है इसलिए हम सभी को मिलकर इस पर विचार करना है। आप सभी पत्रकारों के साथ मिलकर हम आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के साथ-साथ आत्मनिर्भर नीमच की परिकल्पना को साकार करें। वही मंत्री सकलेचा ने कहा कि आज रोजगार देने के मामले में देश में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री सकलेचा ने कहा कि पत्रकारों के लिए जल्द जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। वही पत्रकारों को आगामी 2 माह में भूखंड मिल पाए ऐसे प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम को समारोह के अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार, विधायक माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने भी संबोधित किया। वही समारोह का संचालन अजय कासलीवाल ने किया।
जिला प्रेस क्लब के शपथ विधि समारोह के दौरान समाचार पत्र संपादक प्रकाश मानव, प्रेमप्रकाश जैन, आरवी गोयल, चंद्रेश ऐरन, अनंत पटवा, गोपाल जोशी, भूपेंद्र गौड, पवन शर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, तहसीलदार पिंकी साठे, जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय, जिला प्रेस क्लब कोर कमेटी सदस्य सुरेश सन्नाटा, प्रहलाद भट्ट, उमेश जोशी, विजय जोशी, संजय यादव, हेमेंद्र चिंटु शर्मा, मनीष बागड़ी, महेश जैन, दीपेश जोशी, कुणाल शर्मा सहित शहर के राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारी एवं प्रेस जगत से जुडे वरिष्ठजन व नीमच शहर सहित जिलेभर के ग्रामीण अंचल से जुड़े पत्रकार गण उपस्थित थे।