कुशल जैन पत्रकार कबीर मिशन
मालनपुर -वाणी भारती इंग्लिश मिडीयम स्कूल रिठौरा मे बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता में आज के हमारे मुख्य अतिथि रिठौरा थाना प्रभारी श्रीमान जितेंद्र सिंह दोहरे जी रहे। माँ सरस्वती की पूजा नीले हनुमान जी के मंदिर जी के संत महाराज जी ने माल्यार्पण और माँ को मिठाई और फलो का भोग लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सभी बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।बच्चों की दोड़, लगडी रेस, स्पून रेस, बोरी रेस कराई गई। और अंत में रिठौरा के विद्यालय के बच्चों के साथ मालनपुर के विद्यालय के बच्चों का क्रिकेट मैच कराया गया जिसमें रिठौरा के बच्चों ने विजय हासिल की।
प्रतियोगिता में सभी जीते हुए बच्चों को मैडल पहनाकर प्रोत्साहन दिया गया। मैडल रिठौरा कला के पुर्व सरपंच श्रीमान सतीश शर्मा जी सरपंच श्रीमान रविन्द्र किरार जी श्री बासुदेव शर्मा जी श्री कोमल सर जी एवं एती गांव के श्री राम निवास जी ने बच्चों को मेडल पेहना कर सम्मानित किया। राम निवास जी ने सभी बच्चों को इनाम स्वरूप दस दस रूपये दिये। विद्यालय के संचालक श्री सुनील जैन मालनपुर विद्यालय के प्राचार्य श्री कुशल जैन जी रिठौरा की प्राचार्या शिल्पा जैन जी वाईस प्रिसिंपल पूर्वी जैन जी शुभम जैन शिवम जैन अंजू मेम बरसा मेम स्नेहा मेम सुयोग सर सूरज सर एवं रिठौरा के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे