भिंड शिक्षा

पी.एम.श्री. एस.ए.एफ.बटालियन स्कूल में जागरूकता शिविर संपन्न

कबीर मिशन समाचार पत्र भिंड

भिण्ड मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा राजीव कुमार अयाची, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में पी.एम.श्री. एस.ए.एफ.बटालियन स्कूल, जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित चन्द्रशेखर राठौर, न्यायाधीश भिण्ड एवं सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड उपस्थित रहे।

उक्त शिविर में उपस्थित न्यायाधीश द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को एसिड अटैक पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाओं के आलोक में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में साइबर अपराधों, मोबाईल/स्मार्ट फोन (व्हाट्सऐप, इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने हेतु जागरूकता प्रसारित करने के संबंध में एवं नशा उन्मूलन के बारें, साइबर अपराधों, मोबाईल/स्मार्ट फोन (व्हाट्सऐप, इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने हेतु जागरूकता प्रसारित करने के संबंध में तथा नशा उन्मूलन के बारें में भी विस्तारपूर्वक समझाया गया। बच्चों को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत बच्चों के साथ होने वाले साइबर अपराधों जैसे- हनी ट्रैप, ऑन लाइन पीछा करना, ट्रोलिंग, फिसिंग आदि के बारें में सरलतम भाषा में जानकारी दी गई तथा ऐसे किसी भी अपराध के संबंध में सबसे पहले अपने माता-पिता या अभिभावक को अवगत कराए तथा किसी भी अनजान नंबर से वीडियों कॉल न उठाये।

इसी क्रम में सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड द्वारा समझाया गया कि यदि कोई ऐसा अपराध किसी के साथ गठित होता है तो वह संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 या नालसा ऐप डाउनलोड कर उसपर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अरविंद सिंह तोमर, विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, छात्र-छात्रायें एवं मनोज कुमार श्रीवास, प्रभूदयाल शेजवार पी0एल0ही0 भिण्ड उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts