मुरैना/पोरसा। अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद स्व लक्ष्मी नारायण सिंधल की सातवीं पुण्यतिथि पर उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद कर के श्रध्दांजली दी गई। राधाकृष्ण मार्केट में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
जिसमें जिला उपाध्यक्ष साहब सिंह तोमर, नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता पवन सिंधल, बिष्णु प्रताप सिंह तोमर पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, आनन्द सिंह तोमर, हरीशंकर गुप्ता, अन्नू गुप्ता, रामकुमार सिंधल, राधेश्याम तिवारी, दिलदार सिंह तोमर, बालकिशन वर्मा, जसराम गुप्ता, जयसिंह तोमर, नत्थीलाल राठौर,ऋषव सिंधल,दैवैन्द्र सिंह तोमर, रविंद्र सिंह तोमर,सोरव तोमर,केतन दुवे, रामेश्वर जाटव, प्रहलाद राठोर,अजीत सिंह तोमर, हरी अग्रवाल, आलोक सिंधल, शिव शंकर अग्रवाल, रामनिवास सिंगल, ध्रुव अग्रवाल, नैतिक सिंगल, विमल गर्ग,मयंक सिंघल, सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने भाग लेकर उनके विकास कार्यों को याद किया गया।
मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ने बताया की स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण सिंघल जी के द्वारा अथक प्रयासों से अग्रसेन चौक का निर्माण 2015 में करवाया गया था एवं नगर पालिका में पार्षद के रूप में वार्ड क्रमांक 8 में आठ में काफी विकास कार्य किए गए थे उनको भी याद किया गया एवं बीजेपी की साख बढ़ाने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी निडर और शाहशी नेता रहे सच्चाई के लिए लड़ने वाले नेता थे,अग्रवाल समाज को मार्गदर्शन देकर काफी ऊंचाइयों तक ले गए थे आज उनकी कमी सभी को महसूस होती है,l।