मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती के अवसर पर गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय
विश्वविद्यालय से निकला साइकिल यात्रा तीसरे दिन बुधवार को दोपहर में रामकोला नगर पहुंचा। यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं को स्व रामा देवी महाविद्यालय के प्रबंधक ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन किया।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह मना रहा है। इसी कड़ी में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विजय चहल के नेतृत्व में 25 विद्यार्थियों का दल साइकिल यात्रा पर निकला है।
यात्रा में शामिल सभी साइकिल पर स्लोगन लिखी तख्तियां लगी हुई हैं। यह दल बुधवार को दोपहर में रामकोला नगर पंचायत के धर्मसमधा स्थित स्व रामा देवी महाविद्यालय में पहुंचा जहां कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ
महंथी यादव की अगुवाई में सभी साइकिल यात्री विद्यार्थियों को माला पहनना कर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद सभी ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भारत माता व वंदे मातरम का जय घोष कर राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें बंदना गीत, स्वागत गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक नाटक का भी आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में साइकिल यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं को जलपान एवं भोजन कराया गया। साइकिल यात्रा में शामिल दल के लोगों ने रामकोला नगर स्थित सनातन विश्व दर्शन मंदिर में जाकर देवी देवताओं का दर्शन कर पूजन अर्चन किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सौरभ सिंह,
धनंजय पांडेय ,बालकृष्ण, उपाध्याय, अमित गुप्ता ,गणेश शर्मा सत्येंद्र खरवार, बबलू यादव, समाजसेवी श्रीनिवास यादव, आलोक सिंह, दुर्गेश शुक्ला, संतोष गुप्ता सहित महाविद्यालय में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं लोग शामिल रहे।