भुवनेश्वर बोरना कि रिपोर्ट सुवासरा
74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय बालक छात्रावास सुवासरा जिला मंदसोर (मध्य प्रदेश) में क्रिकेट प्रतियोगिता रखी गई जिसमें कप्तान प्रधान मोमतिया ने टाॕस जितकर गेंदबाजी करने का फैसला किया गया बदले में सामने वाले टीम ने 160 रन का टारगेट दिया गया चेंस करने उतरी कप्तान प्रधान मोमतिया की अगुवाई वाली टीम ने मात्र 10 और में हि चेंस कर लिया।
जिसमें प्रधान मोमतिया ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद रहते हुए 32 बाॕल मे 65 रन की एक शानदार पारी खेली और उपकप्तान कमलेश बोराना ने अर्ध शतकीय पारी खेली एवं सुरेश (Army ) नें 20 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए ओर निरज सोलंकी (मुन्ना भाई) ने 25 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को फाइनल मेच में विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई ।