शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनियां कबीर मीशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद
9589303139
शासकीय प्राथमिक विद्यालय बाजपुर में विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया सरस्वती वंदना कक्षा पांचवी की छात्रा अंजू ने की इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में विकासखंड समन्वयक मोहन जोशी, प्रौढ़ साक्षरता समन्वयक गोपाल सोलंकी, जन शिक्षक रमेश रावत, विदाई समारोह में स्थानांतरण होने पर शिक्षक श्री रमेशचन्द्र पाटीदार का शाल श्रीफल वह साफा बांध कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम में, जनपद सदस्य दरबार सिंह भाटी,सरपंच उमराव सिंह भाटी, पंचायत सचिव घनश्याम प्रजापत, दुर्गाशंकर सूर्यवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चेतना गोयल, सहायिका लालू बाई, दशरथ सिंह, रसोइया लीलाबाई,आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज रखा गया । कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण शर्मा ने किया व आभार संस्था प्रभारी मदनलाल राणावत ने माना।