सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट
अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्रवाई
जिला राजगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे) द्वारा अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद जी व एसडीओपी सारंगपुर श्री अरविंद सिंह जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक शिवराज सिंह द्वारा हाथ भट्टी कच्ची शराब बेचने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की है।
दिनांक 30.08.23 को मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक शिवराज सिंह द्वारा टीम बनाकर रानी रूपमती के मकबरे के पास सारंगपुर से एक आरोपी चंदन पिता मांगीलाल हाडा निवासी ग्राम किठोर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 80 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब को जप्त कर थाना सारंगपुर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 475/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
थाना प्रभारी थाना सारंगपुर ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध हमारी कार्यवाही लगातार चलती रहेगी, साथ ही इस तरह के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर शिवराज सिंह व उनि धर्मवीर पलैया आरक्षक 958 अतुल आरक्षक 840 राजवीर आरक्षक 969 अर्जुन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।