राजगढ़ शिक्षा

सारंगपुर। विधायक कुँवर कोठार द्वारा फ़ौजियों का स्वागत किया गया

सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट

सारंगपुर इंटरनल पॉवर अकादमी से हुआ था चयन।

सारंगपुर।। भारत के लोगो के लिए गर्व की बात हैं हमारे देश की सेना अब किसी से भी कम नहीं हैं। शक्ति शाली देशों की सूची मे भारतीय सेना का नाम आता हैं। 30 तारीख को राखी का त्योहारा था और इसी राखी के दिन फौजी ड्यूटी पर जा रहे थे तब क्षेत्रिय विधायक कुँवर कोठार ने साँफ़ा बांधकर स्वागत कर प्रोत्साहित किया और कहा की ऐसे ही अपने परिवार और देश का नाम ऊँचा करते रहो और सारंगपुर क्षेत्र के सभी युवाओं को डिफेंस मे अपना भविष्य बनाना चाहिए। क्योंकी इस नौकरी आनंद के साथ देश सेवा और अनुशासन मे जीना एक अलग ही बात हैं। इंटरनल पॉवर इंडियन आर्मी अकादमी सारंगपुर द्वारा भी फौजियों का स्वागत किया गया।

अकादमी संचालक सुनील कुमार अहिरवार ने बताया की इंटरनल पॉवर के छात्रों से फौजी अरविंद कुमार और दीपक कुमार मिले और छात्रों का मनोबल बड़ाया और उनको देशभक्ति की प्रेरणा दी । इस बीच फौजी अरविंद कुमार और दीपक कुमार ने बताया की भारतीय सेना मे चयन होना किसी के लिये भी गर्व की बात हैं। इस बीच अकादमी संचालक सुनील जी ने बताया की भारतीय सेना मे कोई भी भर्ती हो सकता हैं। इंटरनल पॉवर इंडियन आर्मी अकादमी द्वारा निः शुल्क फिजिकल् आर्मी ट्रेनिंग दी जाती हैं।

जो बच्चे देश की सेवा करना चाहते हैं जिनका जोश- जुनून और सपना हो डिफेंस मे जाने का उनके लिए इंटरनल पॉवर एक अच्छा मौका हैं। राजगढ़ जिले के अनेक स्टूडेंट सेना मे भर्ती होने के लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन तैयारी करने के लिए जाते और उनका खर्च माता-पिता नहीं उठा पाते तो उनके लिए भी इंटरनल पॉवर सुनहरा अवसर हैं आगे उन्होंने कहा की एक दिन पूरे राजगढ़ जिले को फौजियों का गढ़ बनाकर रहुंगा इसमें मुझे आप सब लोगों के सपोर्ट की जरूरत हैं ।

About The Author

Related posts