कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
चोरी के पम्प सेट व एक तमंचा जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश। रामकोला कुशीनगर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षक में तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान में चोरी की घटना का मंगलवार को अनवारण के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामकोला मय हमराही द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 227/22 धारा 379 भा०द०वि० थाना रामकोला से चोरी का सामान व एक तमन्चा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस अभियुक्त के पास से बरामद कर मु०अ०सं० 230/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त राजू यादव पुत्र महन्त यादव सा० रोआरी टोला नरकटिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर द्वारा अपने साथी आशिक अली पुत्र रसूद मिया ग्राम मठियाधीर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के साथ मिलकर चोरी करते है
मु०अ०सं० 227/22 धारा 379/411 भा००वि० मु०अ०सं० 230/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट रामकोला जनपद कुशीनगर गिरफ्तारी का स्थान रोआरी बरामदगी अभियुक्त राजू यादव के पास से एक पम्प सेट कीमती पन्द्रह हजार रुपया व एक तमन्चा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद होना गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण (1) राजू पुत्र महन्त यादव सा० रोआरी टोला नरकटिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर उम्र करीब 30 वर्ष गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल चौधरी रामप्रवेश यादव, कांस्टेबल अरविन्द यदव, कांस्टेबल मुकेश यादव मौजूद रहे अपराधिक इतिहास – राजू यादव पुत्र महन्त यादव सा० रोआरी टोला नरकटिया थाना – रामकोला जनपद कुशीनगर–
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});1.मु०अ०सं० 215/2017 धारा 302/394 भा०द०वि० थाना रामकोला, 2. मु०अ०सं० 219/17 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट, 3. मु०अ०सं० 345/18 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना रामकोला 4. मु०अ०सं० 227/22 धारा 379 भा0द0वि० थाना रामकोला, 5, मु0अ0सं0 230/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामकोला।