उत्तरप्रदेश

मेडिकल स्टोर पर इलाज के दौरान बच्ची की मौत

मेडिकल स्टोर पर इलाज के दौरान बच्ची की मौत

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

मेडिकल स्टोर पर इलाज के दौरान बच्ची की मौत कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश। टेकुआटार रामकोला थाना क्षेत्र टेकुआटार में रविवार की शाम को झोला छाप डॉक्टर में इलाज के दौरान सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मेडिकल स्टोर संचालक ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया था। इससे नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पर मौके पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई। कसया थाना क्षेत्र के गांव महुई बुजुर्ग के टोला भैसा डाबर निवासी पप्पू पटेल की बेटी अंशिका (7) को हल्का बुखार था। परिजन टेकुआटार के मेडिकल स्टोर पर दवा कराने ले गए। मेडिकल स्टोर संचालक के इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत हो गई। इस पर घरवालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। मेडिकल स्टोर से संचालक के बेटे को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में एसएचओ रामकोला नीरज कुमा राय ने बताया कि घटना घटी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Related posts