कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। नगर के समीप ग्राम गंजपुरा में गुरुवार रात्रि करीब 8:30 बजे कालीसिंध नदी किनारे शिव मंदिर देवल (संकटेश्वर महादेव) के परिसर में बिजली गिरने से गंजपुरा निवासी संतोष पिता शोभाराम उम्र 47 वर्ष की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में बनी दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई है।
संतोष मंदिर के अंदर खड़ा था, जिसके कारण आकाशीय बिजली मंदिर के शिखर को तोड़कर गर्भ गृह में आ गई और बिजली के तारों के जरिए पुरे मन्दिर में फेल गई जिसकी चपेट में संतोष आ गया। बिजली गिरते देख ग्रामीण मंदिर पहुंचे जहां से संतोष को अचेतावस्था में सिविल अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टरों ने देखा इसके पहले संतोष की मौत हो चुकी थी।