ग्राम करजू तहसील मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर जमीन के चलते विवाद हो गया ।
जिसमें महिला और तीन पुरुष थे चोट आई है। उनको सिविल शाजापुर हॉस्पिटल मैं लाया गया है। महिला का नाम जो एक विधवा महिला है। महिला का नाम रामकुंवार बाई%पति रामकरण जी भिलाला इनको सिर मैं चोट आई है इनके बच्चों को भी चोट आई है।
इनका सभी का इलाज सिविल शाजापुर हॉस्पिटल मैं चल रहा है।
इन्होंने पहले भी थाने मैं आवेदन दिया है जो अभी तक कोई सुनवाई नहीं होई थी आवेदन की दिनाँक. 18/03/2024 अभी तक थाने वाले ने भी कोई एक्शन नहीं लिया था. पहले ही एक्शन ले ले तो इतना बड़ा विवाद नहीं होता। महिला ने बयान मैं बताया कि मेरा भानेज जो मेरी ज़मीन पर आवेद तरीके से कब्जा कर रखा है।
मेरे साथ और मेरे बच्चों के साथ मारपीट की है। मारपीट करने वाला मेरा भानेज मांगीलाल %जगन्नाथ, राहुल %मांगीलाल, भिलाला, कमल%लक्ष्मीनारायण,
खाती, इन्दर सिंग %लक्ष्मीनारायण, सचिन %कमल, भूरा लाल %इन्दर सिंग इन्होंने सब ने मारपीट की है हमरे साथ की है।
जमीन आपसी विवाद मैं ग्राम करजू मैं एक महिला रामकुंवार बाई विधवा भिलाला और तीन पुरुष घायल*
कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर.
ग्राम करजू तहसील मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर जमीन के चलते विवाद हो गया ।
जिसमें महिला और तीन पुरुष थे चोट आई है। उनको सिविल शाजापुर हॉस्पिटल मैं लाया गया है। महिला का नाम जो एक विधवा महिला है। महिला का नाम रामकुंवार बाई%पति रामकरण जी भिलाला इनको सिर मैं चोट आई है इनके बच्चों को भी चोट आई है।
इनका सभी का इलाज सिविल शाजापुर हॉस्पिटल मैं चल रहा है।
इन्होंने पहले भी थाने मैं आवेदन दिया है जो अभी तक कोई सुनवाई नहीं होई थी आवेदन की दिनाँक. 18/03/2024 अभी तक थाने वाले ने भी कोई एक्शन नहीं लिया था. पहले ही एक्शन ले ले तो इतना बड़ा विवाद नहीं होता। महिला ने बयान मैं बताया कि मेरा भानेज जो मेरी ज़मीन पर आवेद तरीके से कब्जा कर रखा है।
मेरे साथ और मेरे बच्चों के साथ मारपीट की है। मारपीट करने वाला मेरा भानेज मांगीलाल %जगन्नाथ, राहुल %मांगीलाल, भिलाला, कमल%लक्ष्मीनारायण,
खाती, इन्दर सिंग %लक्ष्मीनारायण, सचिन %कमल, भूरा लाल %इन्दर सिंग इन्होंने सब ने मारपीट की है हमरे साथ की है।