उज्जैन 20 जनवरी। शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय इन्दौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल में प्रवेश हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। 40 स्थान बालकों के लिये एवं 40 बालिकाओं के लिये वर्गवार उपलब्ध हैं। आवेदक छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है तथा छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने हेतु पूर्व कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अथवा समतुल्य ग्रेड प्राप्त होना चाहिये। विशिष्ट आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा के साथ शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6टी में प्रवेश हेतु 27 फरवरी को प्रात: 10.30 से 12.30 बजे तक आयोजित होगी। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 जनवरी से प्रारम्भ हो गई है तथा अन्तिम तिथि 5 फरवरी की शाम 5 बजे तक निर्धारित है। कक्षा 5वी में अध्ययनरत विद्यार्थी विभागीय वेब साइट www.tribal.mp.gov.in/mptaasc के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उज्जैन ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
You Might Also Like
vijay singh bodana