प्रदीप कुमार नायक , बिहार
संगठन तथा कोई भी संस्था प्रशासन की विभिन्न क्रियाओं को आनुपातिक एवं संतुलित महत्व प्रदान करता हैं।स्वस्थ संस्था समन्वय को सुबिधा जनक बनाता हैं।जिससे मानवीय प्रसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग संभव हो जाता हैं।
मधुबनी जिले के झंझारपुर के आँखा अस्पताल में सम्राट अशोक जयंती पर सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर झंझारपुर आँखा अस्पताल परिसर में सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया।
वहीं दर्जनों समाजसेवी एवं कई सामाजिक संस्थाओं को सम्मान समारोह का आयोजन कर अखंड भारत सेवा गौरव सम्मान से नवाजा गया। इस समारोह की अध्यक्षता संस्था के संयोजक आचार्य ललित शास्त्री ने की। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नवनिर्वाचित मधुबनी एमएलसी अम्बिका गुलाब यादव, नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव, शुक्ला ब्लड बैंक के संचालक मृदुल कुमार शुक्ला एवं अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में मुख्य अतिथि अम्बिका गुलाब यादव ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। वहीं, विशिष्ट अतिथि बिंदु गुलाब यादव ने अन्य सभी युवाओं को सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति के सदस्यों से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा में सहयोग करने की अपील किया।
वहीं, मृदुल कुमार शुक्ला ने कोरोना काल में संगठन के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण व रक्तदान कैंप लगा जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराने के लिए सदस्यों के सेवाभाव को सराहा।
समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई समाजसेवियों व संगठनों को अखंड भारत सेवा सम्मान के तहत पाग, चादर, पुष्प गुच्छ, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं, मंच संचालन आचार्य ललित शास्त्री ने किया, एवं स्वागत भाषण, विषय प्रवेश व धन्यवाद ज्ञापन भी किया।इस मौके पर पटना की यू-ब्लड की शिखा मेहता, हरलाखी की आयरन गर्ल के नाम से मशहूर गुड़िया साह, बिट्टू मिश्रा, जयनगर की संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, दरभंगकी संस्था मिथिला रक्तदान समूह, समस्तीपुर के ट्री मैन के नाम से मशहूर राजेश सुमन एवं अन्य दर्जनों समाजसेवी लोग एवं सामाजिक एवं रक्तदान से जुड़े संस्था को सम्मानित किया गया।
सच में संस्था हमें यह सिख देती हैं कि हमारे समाज मे एकता होगी,तभी गरीबी,भुखमरी मिटेगी।