आष्टा से अनिल परमाल की रिपोर्ट। मध्यप्रदेश जल निगम की सीहोर ईकाई द्वारा आष्टा के ग्राम रानीपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सीहोर में आयोजित की गई। कार्यशाला में विधायक श्री सुदेश राय, विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर तथा जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने सम्बोधित किया। आष्टा रानीपुरा समूह जलप्रदाय योजना अन्तर्गत कुल 721 गांव शामिल है। जिसमें जल निगम द्वारा 492 गावों तथा पीएचई द्वारा 229 गावों में जल प्रदाय किया जाना है।
इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि इस योजना के लिए में पूर्व से ही प्रयासरत रहा हूं कई बार पूर्व सीएम एवं वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की है और योजना के क्रियान्वयन तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इसका प्रयास करता रहा हूं। जल निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा योजना के तहत अच्छा कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणजनों को आसानी से पेयजल उपल्ब्ध हो पायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर आष्टा क्षेत्र के गांवों में पेयजल के लिए अथक प्रयासरत हैं। इस अवसर पर आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने कहा कि यह सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है।
इस परियोजना के माध्यम से घर-घर पेयजल पहुंचाने का तेजी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के कार्य तेजी से हो रहे है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने एवं योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जल निगम द्वारा योजना में सम्मिलित गांवों में स्वच्छ पेयजल प्रदाय करने के उद्देश्य के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला सीहोर में आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी योजना है इसके तहत जिले के गांवों में स्वच्छ पेयजन उपलब्ध कराना कठिन कार्य है।
इस योजना के तहत गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने में अधिक व्यय होता है लेकिन हमें ग्रामीणजनों से न्यूतम राशि लेकर इसके रखरखाव समय पर करते रहना है ताकि योजना के तहत पेयजल निरन्तर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं निगम की टीम के प्रयासों से ही गांवों में पेयजल उपलब्ध कराना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि हम सबको गांवों में जन जागरूकता के तहत यह बताये कि पानी का दुरुपयोग नहीं हो। यह योजना के तहत जनता से 60 रुपए से ₹100 तक लेना हैं। इसमें न्यूनतम चार्ज लेना होगा हमें अभी से माहौल बनाना होगा। कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेन्द्र सिंह मेवाडा, जल निगम के जीएम श्री प्रवीण सक्सेना, पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप सक्सेना, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, जिला पंचायत के सदस्य तथा जल निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।