जिला राजगढ़/ पचोर कबीरमिशनसमाचार, सत्येंद्र जाटव मध्य प्रदेश मैं बीजेपी की सरकार है l और अधिकांश जिला पंचायत ,जनपद पंचायत, और नगर पंचायत, में भी बीजेपी के ही नगर पालिका अध्यक्ष हैl मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी भ्रष्टाचार मुक्त, गुणवत्ता युक्त निर्माण की बात करते हैl लेकिन वास्तविकता जमीनी स्तर पर आम जनता को दिखाई देने लगी है l ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले के पचोर नगर पंचायत में आपको देखने को मिलेगा एक करोड़ 25 लाख से अधिक के शिव मंदिर रोड जाटव धर्मशाला से पनिया रोड तक रोड, नाली ,पावर्स ,कार्यकिया गया था l
लेकिन कुछ समय पश्चात नालिया टूटने लगी पावर्स निकलने लगे जो गंभीर लापरवाही का नतीजा है जिसमें इंजीनियर, तत्कालीन नगर पंचायत सीएमओ, एवं जवाबदार अधिकारों की घोर लापरवाही है कागजों में ही देखते हुए ठेकेदार के बिल पास कर दिए और एनओसी नगरपालिका के हैंड ओवर कर लिया लेकिन जमीनी स्तर में जाकर देखना भी उचित नहीं समझा ऐसे लापरवाही पूर्वक कार्य करने पर संबंधित अधिकारी ठेकेदार पर कार्रवाई करना चाहिए ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए संबंधित सभी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाना चाहिए लेकिन नगर पंचायत में अधिकारी नेताओं से मिलकर उन्ह ठेकेदारों को अनेकों समुदायिक भवन एवं अन्य निर्माण कार्य के ठेके दिए जा रहे हैं
जोकि गंभीर लापरवाही का नतीजा होंगे और आने वाले वर्ष में दुर्घटना होने से जनहानि शासकीय पैसों का दुरुपयोग होने की संभावना बनी रहेगी शासन प्रशासन निष्पक्ष इसकी जांच करवाई जिससे आम जनता का टैक्स का पैसा का सदुपयोग हो सके सरकारी पैसा है तो इसका मतलब यह नहीं के गलत तरीके से निर्माण कार्य कर कर पैसे निकल जाएंगे जनता की मेहनत की कमाई से सरकारी योजना संचालित होती है निर्माण कार्य किए जाते हैं की नेता अधिकारियों की साथ घाट से जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है