धार राजनीति

धार | विधानसभा चुनाव से पहले बदनावर विधानसभा में भील सेना संगठन क्षेत्र में सक्रिय

भील सेना संगठन ने बदनावर विधानसभा में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें पश्चिम क्षेत्र का अध्यक्ष भागीरथ कतीजा को बनाया व तिलगारा ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सीघाड़ को बनाया मुगेला पंचायत अध्यक्ष दशरथ वसुनिया उपाध्यक्ष गोकुल वसुनिया डेलची पंचायत अध्यक्ष सीताराम वसुनिया उपाध्यक्ष भैरूलाल डामर को बनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम क्षेत्र में भील सेना अध्यक्ष भागीरथ कतीजा के ग्रह गांव टिमरीखेड़ा में किया गया

बैठक में सभी ने अपनी अपनी बात रखते हुए समाज और संगठन को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए समाज की वर्तमान और गंभीर समस्याओं व आगामी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया आदिवासी समाज के विषयों पर परिसंवाद कीये जिसमें समाज की आदिवासी लोक संस्कृति अस्मिता,परंपराओ ग्रामसभा, पिछड़ेपन गरीबी की समस्या, समाज की कुप्रथाओं ,भ्रष्टाचार पलायन, किसानों,भुखमरी अत्याचार, अन्याय के प्रति शोषण,शिक्षा बेरोजगारी,संवैधानिक हक अधिकार और बैंकलॉक पदों की भर्ती आदिवासियों का जल जंगल जमीन के हक अधिकारों पर बल दिया गया

निवेश क्षेत्र आदिवासियों के विस्थापन जैसी तमाम विषयों पर सामाजिक वैचारिक संवैधानिक हक अधिकारों पर बुद्धिजीवियों एवं वैचारिक क्रांतिकारियों ने बढ़ चढ़कर वक्तव्य दिए गए बैठक में मुख्य अतिथि भील सेना मध्यप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सोलंकी बदनावर भील सेना तहसील अध्यक्ष भेरूलाल वसुनिया नागदा ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल कानवन अध्यक्ष बंटी भाई डामोर जयस उपाध्यक्ष राकेश मुनिया, सूरज गिरवाल बखतगढ़, जितेंद्र मेडा प्रकाश वसुनिया ,धर्मेंद्र कटारिया,रूसमाल कतीजा ,कृष्णा कतीजा देवेंद्र गिरवाल संजय डामोर, राजेश राज वसुनिया, ईश्वर भाभर राधेश्याम मुनिया बंसीलाल देवड़ा,दिनेश डावर पप्पू निनामा, रामलाल देवड़ा भुवान वसुनिया, प्रेम सिंह खदेड़ा , आसाराम भाभर समरथ भूरिया, मुकेश खदेड़ा ,श्याम पारगी कान्हा भाभर, अनिल ओसारी जीवन खराड़ी, पंकज गामड़, ईश्वर खदेड़ा ,मुकेश वाघापड़ा सुनील खराड़ी ,अर्जुन वाघापड़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम का आभार मोहनलाल कटारिया ने माना

About The Author

Related posts