पचोर/ जिला राजगढ़ कबीर मिशन, पचोर / सत्येंद्र जाटव,
पचोर में नगर अध्यक्ष और विधायक, सांसद ने मजदूरों से की वादाखिलाफी, जुमलेबाजी I
पचोर 4 विधानसभा क्षेत्र में आता हैl जिसमें चारों विधानसभा क्षेत्र के मजदूर अपनी जीविका चलाने के लिए मजदूरी करने पचोर नगर में आते हैl पचोर नगर में कहीं पर भी मजदूरों के खड़े होने, शौचालय, पीने योग पानी एवं रेन बसेरा नहीं है जैसी I शासन द्वारा मजदूरों के लिए निर्धारित की गई योजनाएं केवल कागजों में ही सीमित हैl अनेकों बार मजदूरों संगठन ने अपनी मांगों के लिए ज्ञापन दिया ,धरना, प्रदर्शन किया, प्रत्येक मजदूर ने व्यक्तिगत निवेदन कियाI
लेकिन नगर अध्यक्ष विधायक सांसद ने केवल आश्वासन और जुमलेबाजी करते रहे उन्होंने कभी भी गंभीरता से मजदूरों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया ना खड़े होने की व्यवस्था नगर प्रशासन द्वारा की गई I लेकिन उनके मर्जी के अनुसार मूर्ति स्थापना करना पार्क बनाना स्कूल कॉलेज भावनाओं के नामकरण करना भाजपा के नेताओं के द्वारा किए जा रहे हैं क्योंकि लगता हैlमजदूर, किसान ,बेरोजगार युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार से ज्यादा महत्वपूर्ण बीजेपी के नेताओं का नामकरण पार्क बनाना लग रहा हैl
नेताओं को लेकिन समय आने पर मजदूर, किसान, बेरोजगार, युवा, शिक्षक, आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता, स्वास्थ्य, कार्यकर्ता ,विद्युत कर्मचारी, कर्मचारी , विधानसभा लोकसभा के चुनाव में इसका जवाब देने के लिए तैयार हो गया है देखते हैं अब इसका क्या परिणाम होगा।
क्योंकि केवल जुमलेबाजी से ही सरकार चल रही है नगर से लेकर केंद्र तक मजदूर किसान विरोधी के साथ-साथ गौ माता विरोधी है केवल चुनाव में ही कहूं माता का उपयोग करते हैं लेकिन दर-दर भटक रही है हमारी गौ माता कहीं पर भी पचोर में देखने को मिल जाएगी।