कबीर मिशन समाचार, पचोर /राजगढ़। संवाददाता विष्णु भिलाला
पचोर। ग्राम भंडावद में 87वी शिव जयंती का कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी मधु दीदी (राजगढ़ जिला सेवाकेंद्र प्रभारी), ब्रह्माकुमारी शकुंतला दिदी (शुजालपुर सेवाकेंद्र प्रभारी),ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी (पचोर सेवा केंद्र प्रभारी),बीके अरविंद भाई(रीटा.बैंक प्रबंधक)नरेंद्र पुष्पद ( सरपंच)अनेक ब्रह्माकुमारी बहने एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।कुमारी रिया ने स्वागत नृत्य पेश किया तथा झंडा वंदन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्माकुमारी मधु दीदी ने समय के महत्व को बताते हुए कहा कि समय बहुत कम है और आने वाला समय बहुत नाजुक है। इसलिए समय को सफल ईश्वरीय कार्य में करना है, अपना तन, मन, धन परमात्मा शिव को अर्पण कर बेफिक्र बनना है।शकुंतला दीदी ने कहा कि भंडावद ग्राम में सौभाग्यशाली लोग रहते है जो बहुत प्रतिभावान एवं ईश्वरीय कार्य में आगे आते है।
हम सब ईश्वर की संतान होने के नाते आपस में आत्मिक रूप से भाई भाई है।अरविंद भाई जी ने परमात्मा शिव का परिचय देते हुए कहा कि परमात्मा ज्योति बिंदु स्वरूप है जिसको भक्ति में ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजते हैं।अनेक धर्मों में उसको प्रकाश ,नूर ,लाइट ,निराकार बताया गया है।
इसलिए हम सब कहते हैं ईश्वर एक है लेकिन उस ईश्वर को बहुत कम लोग ही जान पाते हैं। उसे समझने के लिए हमें ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से अवश्य संपर्क करना चाहिए।नरेंद्र पुष्पद में ग्राम भंडावद में पधारी हुई बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी बहने संसार में ज्ञान की लो जला रही है संसार में ज्ञान का प्रकाश फैलाने में अग्रणी रही है आगे भी इनका संगठन बढ़ता रहे ऐसी मेरी शुभकामना है।
ब्रह्मा कुमारी वैशाली दीदी ने प्रतिज्ञा कराते हुए कहा कि परमात्मा शिव को अक, धतूरा ,भांग ,बैर चढ़ाने के बजाय अपने अंदर की बुराइयों को चढ़ाने से परमात्मा शिव प्रसन्न होंगे और हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण कर देंगे।मंच का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने किया,कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया।