रतलाम राजनीति

रतलाम। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिक्षक कार्यालय में दिया ज्ञापन

गोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश
9009559097

आलोट क्षेत्र मे कथित रूप से बाबा साहब के अनुयाईयों के साथ हो रही घटनाओं मे उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम पहुंचकर ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया गया कि तथा कथित रूप से रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र में निरंतर निरंतर हो रही घटनाओं के विरोध मे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा पुलिस थाना क्षेत्रो मे पुलिस थाने पर कई बार आवेदन निवेदन सब करने के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई जिसे लेकर बाबा साहब डॉ0 भीमरॉव आम्बेडकर साहब के अनुयाईयों एवं आमजन मे नाराजगी बनी हुवी।

जिसमें सर्व प्रथम हमारे वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ताल थाना क्षैत्र मे बुजुर्गो के समक्ष एक व्यक्ति द्वारा गलत व्यवहार कर गाली गलौच आदि करते हुवे सार्वजनिक प्रताडित करने पर शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की, इसी प्रकार पुलिस थाना आलोट के पिपलिया सिसोदिया में बस स्टैंड चौराहे पर बाबा साहब का बोर्ड लगा था।

जिस पर शरारती तत्वों द्वारा जानबुझकर आपसी वैमनस्याता फैलाने के उद्येश्य से बोर्ड पर कलर आईल पेंट से दूसरा कलर पोत दिया गया था, जिसका आवेदन आलोट थाने में दिया है जिसमे करीबन एक महीने में भी संबंधित अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई।

इसके पुर्व भी क्षेत्र के एक गांव मे जानबुझकर कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल पर दुसरे धर्म का ध्वज लगाकर बडा विवाद करने का प्रयास किया? जिसमे पुलिस ने जांच के बाद आरोपीयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही तो कि किंतु कठोर कार्यवाही की आवश्यकता है?इसी प्रकार . कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ स्टेटस एवं पोस्ट संविधान निर्माता बाबा साहब एवं भीम आर्मी संगठन के खिलाफ अपशब्द लिखकर डाली गई है जिससे समाज एवं संगठन में आक्रोश व्याप्त है।

जिसको लेकर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।इसमे भी एफआईआर दर्ज की जावे।वहीं कुछ दिन पूर्व आलोट में मार्फेड विपणन संघ खाद गोदाम प्रभारी अधिकारी ने प्रताडित होकर आत्महत्या के मामले में निष्पक्ष जांच करके कर्मचारी को प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और उनके नाम सार्वजनिक कीये जावे।

इसी प्रकार आये दिन कुछ समाजजनों को टारगेट करके उन्हें प्रताड़ित कर उनके खिलाफ तथाकथित रूप से झूठे केसों में फसाया जाने का प्रयास किया जाता है। उन की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए सोशल मीडिया पर जातिगत रूप से सार्वजनिक रूप से आये दिन प्रताडित किया जा रहा है, जो शब्द सुनने मे भी बहुत बुरे है।

उक्त समस्त मामलों मे संज्ञान लेते हुवे भविष्य मे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने से रोका जाने की कृपा करे।

ज्ञापन में चेतावनी देते बताया कि अन्यथा हम आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगें। उक्त संबंध में ज्ञापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम दिया जिसमें आजाद समाज पार्टी रतलाम जिला अध्यक्ष गोवर्धन परमार, उपाध्यक्ष फरीद खान पठान, आजाद समाज पार्टी विधानसभा प्रभारी पंकज वाल्मिक, भीम आर्मी भारत एकता मिशन विधानसभा प्रभारी विक्रम नावटिया, बड़ावदा टप्पा तहसील अध्यक्ष कचरू लाल पंवार, राहुल डुलगज और अन्य साथी उपस्थित थे। उक्त जानकारि फरीद खान पठान आजाद समाज पार्टी रतलाम जिला उपाध्यक्ष ने दी।

About The Author

Related posts